
स्त्री-विमर्श

सरकारी कार्यप्रणाली
एक ग्रामीण ने तोप के लाइसेंस के लिये आवेदन दिया था..
साहब ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया
उसे देखने हज़ारों की भीड़ और मीडिया उपस्थित हुई।
साहब ग्रामीण से : ये तुमने तोप के लाइसेंस के लिए आवेदन पुरे होशोहवाश में दिया है?
ग्रामीण- जी हां साहब
साहब- क्या तुम बताओगे कि ये तोप तुम कहां और किस पर चलाने वाले हो।
ग्रामीण- किसी पर नहीं।
साहब- फिर।
ग्रामीण- साहब पिछले साल मैंने अपने ग्रामीण बैंक में 1 लाख रुपये के बेरोजगार लोन के लिये आवेदन किया, बैंक वालो ने पूरी जाँच पड़ताल कर मुझे 10 हज़ार रुपये का लोन प्रदान किया। उसके बाद मेरी बहन की शादी में मैंने राशन से 100 किलो शक्कर के लिए आवेदन किया और मुझे राशन से सिर्फ 10 किलो शक्कर मिली।अभी कुछ दिन पहले जब मेरी फसल बाढ़ में डूब गयी तो पटवारी जी ने मेरे लिए 50 हज़ार रुपये का मुवायजा स्वीकृत करने की बात करके गया और मेरे खाते में मात्र 5 हज़ार रुपये ही आये। इसलिए अब मैं सरकारी कार्यप्रणाली को बहुत अच्छे से समझ गया हूँ, मुझे तो बंदर भगाने के लिये पिस्तौल का लाइसेन्स चाहिए था पर मैंने सोचा की यदि मैं पिस्तौल के लाइसेन्स का आवेदन करूँगा तो मुझे कही आप गुलेल का लाइसेन्स न दे दे, इसलिए मैंने #तोप के लाइसेन्स का आवेदन किया।
साहब किसान को मुंह फाड़े देख रहे थे !
(एक मित्र की फेसबुक से पोस्ट की प्रति)
बैंक से फ़ोन. दस झंडे ले लीजिये टारगेट है, आप मना करते हैं तो
आपको देशद्रोही कहा जा सकता है।
उधर राजनैतिक दल वाले अपने टारगेट लिए घूम रहे है। वहां मना
करिये तो भी आप देशद्रोही कहे जाएंगे।
सरकारी विभाग अपने कर्मचारियों को भी छोड़ नहीं रहे, उनके वेतन से
अलग वसूली की संभावना है जिसके संकेत आने शुरू हो चुके हैं।
वहां इंकार कोई नहीं कर सकता क्योंकि वे सरकारी आदमी हैं। मजबूर
हैं।
अचानक मूर्खतापूर्ण अभियान आँखों के सामने आ गए जिन्होंने देश
में सामूहिकता के नाम पर बुरी स्थितियों को ही जन्म दिया। स्वच्छता
अभियान के नाम पर हज़ारों करोड़ का सेस, हाथ आया दुनिया के
सबसे गंदे देश होने का खिताब, थाली ताली के नाम पर मूर्खतापूर्ण
प्रदर्शन और हाथ आया दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मौत वाले
देश का खिताब, बहते शव, नोंचे जाते शव, इधर उधर फेंके गए शव।
तिरंगा अभियान के नाम पर भी वैसा ही कुछ होने जा रहा रहा है। अब
सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि तिरंगे को उसके संभावित अपमान से
बचाया जाए। किसी को भी तिरंगे के नाम पर कोई पैसा नहीं दिया
जाए।
जिसको मुफ्त में तिरंगा देना है वो देकर जा सकता है, हम उसको
ससम्मान अपने घर में किसी सुरक्षित स्थान पर रख सकते हैं। हर घर
तिरंगा के साथ हर घर तिरंगे का सम्मान भी आवश्यक है। तिरंगे का
शिष्टाचार है जिसको समझने की आवश्यकता है।
राजा ने कहा, रात है
रानी ने कहा, रात है
दरबारियों ने कहा, रात है
संत्री ने कहा, रात है
अंधभक्तों ने कहा, रात है
मगर एक बच्चे ने कहा
न रे बाबा न, आँखें खोलो
ये तो जगमगाती प्रभात है,
पता है #अमृतकाल की बात है
चापलूसों का जमावड़ा
Nothing Is Free: Deforesting Is Dangerous For Humanity. Hills Are Being Denuded. Deserts Are Spreading Their Tentacles. Water Levels Are Deceasing To Warning Levels. It Is Said If There Ever Be World War, It Will Be Water. So Wake Up Nations, Wake Up.
There Is No Free Lunch.
On The Entrance Of A Hotel, There Was A
Signboard Saying, “Have Meal To Your Fill Here,
You Need Not Pay For It.”
Seeing It A Man Entered The Hotel And Ordered
Full Meals. As He Was Leaving After Washing His
Hands, The Manager Handed Him Over The Bill.
The Man Pointed Out To The Signboard. At This
The Manager Said Politely, “We Are Not Asking
Money For Your Meals, But Of Your Grandfather.”
You Might Be Laughing At The Anecdote Because
It Is A Famed Joke. But Hold On. There Is Nothing
Free In The World. Everything We Get, Is On Costs.
It Is Another Matter That Many Times, Our New
Gen Pay For What We Did.
Global Warning, Green House Effects, Destruction
Of Ozone Layer, Natural Imbalance, Annual
Floods, Melting Antarctic, Sinking Cities And
Increasing Deserts; Air Pollution, Will Our New
Generations…
View original post 424 more words
There Is No Free Lunch.
On The Entrance Of A Hotel, There Was A
Signboard Saying, “Have Meal To Your Fill Here,
You Need Not Pay For It.”
Seeing It A Man Entered The Hotel And Ordered
Full Meals. As He Was Leaving After Washing His
Hands, The Manager Handed Him Over The Bill.
The Man Pointed Out To The Signboard. At This
The Manager Said Politely, “We Are Not Asking
Money For Your Meals, But Of Your Grandfather.”
You Might Be Laughing At The Anecdote Because
It Is A Famed Joke. But Hold On. There Is Nothing
Free In The World. Everything We Get, Is On Costs.
It Is Another Matter That Many Times, Our New
Gen Pay For What We Did.
Global Warning, Green House Effects, Destruction
Of Ozone Layer, Natural Imbalance, Annual
Floods, Melting Antarctic, Sinking Cities And
Increasing Deserts; Air Pollution, Will Our New
Generations Not Pay For Such Follies That we Are
Making Today?
In Sanatan, We Call Earth Our Mother. But The
Making Of Large Cities And Now Smart Cities
Could Be Possible Only After Rape Like
Destruction Of Our Mother Earth. We Are Cutting
Green Forests To Make Magnificent Bungalows.
We Are Extracting More Water From The Womb
Of Our Mother Earth Than Our Actual Needs. A
Time Was When We Drew Water From Wells Just
For Our Need. Today, The Scene Is Just Opposite
Because Of Our Too Much Greed And
Possessiveness. For Bullet Train We Are Cutting
Centuries Old Aarey Forests In Mumbai And We
Do Not Feel Sorry For Our Misdeeds. We Do Not
Worry Over Cutting Of 10000 Acres Of Rain
Forests Every Day.
We Have Destroyed Himalaya For All Weather
Roads For Pilgrimage And The Oldest Mountain
Aravalli For Urban Development. We The
Worshippers Of Nature And Trees Even Then
We Allow Their Cutting For The Sake
Beautification And Never Raise Any Voice Against
This Annihilation Of Nature. We Call Ganga And
Yamuna Mothers; But Have Allowed Greedy Industrialists To Defile Them. Ganga Is Stinking
Yamuna Is At Its Worst.
Just Recall That We Took Out Water From Wells
According To Our Needs. Now Look At The
Present. Just By Pushing A Button, We Extract
Much More Than Our Needs. Many Cities Have
Now Water Very Much Below Normal Levels.
Wells Are Drying Up. Rivers Are Becoming
Shallow. Forests Are Shrinking. Mountains And
Hills Are Being Denuded. Modernity Is Destroying
Every Natural Source That Nature Has Gifted Us
Free Of Cost.
We used Chemicals For Increasing Agriculture
Produce So Much That The Soil Has Become
Infertile Or Barren. It Is One Of The Causes Of
Too Many Cancer Patients Today; Especially In
Punjab And Haryana. Global Deaths Due to Air
Pollution Are Estimated To Be At 70 Lakhs
Annually.
What We Take As Free, Is Actually Not Free. Our
Next Generations Will Pay For Them. We Live In
Present Without Caring For The Future Of Our
Children. Reality Is That Mother Earth Is Heritage
That We Owe To Our Children And We Should
Protect It So That We May Be Able To Pass It On
To Our Kids In Good Health. Sad That We Are
Destroying Mother Nature And Mother Earth.
We Are More Foolish Than Kalidas Who Was
Sitting On The Same Branch Which He Was
Cutting Just Because He Had Another Branch
Nearby. But Friends, We Don’t Have another
Earth.
GLOBAL WARMING
एक सज्जन शादी से बड़े परेशान हो गए. किसी तरह बीबी से पिंड छुडाना चाहते थे. वकील के पास चले गए …और अपनी व्यथा सुनाई.
वकील ने बहुत समझाया कि थोड़ा सामंजस्य बना लो, तालमेल कर लो. परन्तु सज्जन के गले बात नहीं उतरी. आखिर में वे तलाक ही चाहते थे.
वकील ने कहा, “चलो करवा देते हैं- फीस दो हज़ार रूपये लगेगी.”
सज्जन बोले, “पंडितजी ने शादी तो पांच रूपये में ही करवा दी था.”
वकील बोले, “पंडितजी ने काम कच्चा करवाया था; इसलिये आज यह नौबत आयी.
मैं एक दम पक्का काम करवाके दूंगा. और तुम जानते ही हो कि पक्के काम के तो पैसे लगते ही हैं.”
एक सज्जन शादी से बड़े परेशान हो गए. किसी तरह बीबी से पिंड छुडाना चाहते थे. वकील के पास चले गए …और अपनी व्यथा सुनाई.
वकील ने बहुत समझाया कि थोड़ा सामंजस्य बना लो, तालमेल कर लो. परन्तु सज्जन के गले बात नहीं उतरी. आखिर में वे तलाक ही चाहते थे.
वकील ने कहा, “चलो करवा देते हैं- फीस दो हज़ार रूपये लगेगी.”
सज्जन बोले, “पंडितजी ने शादी तो पांच रूपये में ही करवा दी था.”
वकील बोले, “पंडितजी ने काम कच्चा करवाया था; इसलिये आज यह नौबत आयी.
मैं एक दम पक्का काम करवाके दूंगा. और तुम जानते ही हो कि पक्के काम के तो पैसे लगते ही हैं.”
शायरी स्नेह की
हमारे एक एक शब्द में स्नेह टपकता है,
मगर अनाड़ी उसे भला कहाँ समझता है?
#क्षजान राम राम मित्रो..